RGF से पूछा चीन और जाकिर नाइक से मिले पैसे का हिसाब
ओडिशा पुलिस ने राजीव गांधी फाउंडेशन से 1991 से लेकर अब तक मिले सारे विदेशी पैसे का हिसाब मांगा
राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं लेकिन कभी इन पर गंभीरता से काम नहीं हुआ. अब ओडिशा पुलिस ने इसकी जाँच को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन से लेनदेन की जानकारियां साझाा करने को कहा है और इसके लिए बाबायदा नोटिस भेजते हुए जाकिर नाइक और चीन से फाउंडेशन को मिली फंडिंग के बारे में भी जानकारी मांगी गई है. दरअसल राहुल गांधी के एक बयान को लेकर चल रही जांच के संदर्भ में बात तक यहां तक पहुंच गई है जिसमें सवााल सीधे सोनिया गांधी और राहुल से हो सकते हैं. तीन सितंबर को जारी इस नोटिस में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता यानी बीएनएसएस 2023 की धारा 94 का जिक्र किया गया है. फाउंडेशन का हिसाब किताब देखने वाले संदीप आनंद को भेजे गए नोटिस में फाउंडेशन के बनने से लेकर अब तक मिले विदेशी फंड्स के बारे में जानकारी चाही गई है. नोटिस में कहा गया है कि 1991 से अब तक फाउंडेशन को प्राप्त सभी विदेशी योगदान, बैंक खाते की पूरी जानकारी के साथ जिन्होंने अब तक इनका ऑडिट किया है उनके बारे में भी जानकारी दी जाए. चूंकि पुलिस को एफसीआरए को लेकर भी अब तक जानकारी नहीं दी गई है इसलिए इसके लाइसेंस की कॉपी भी साथ ही लगाने को कहा गया है.
फाउंडेशनक को बताया गया है कि यदि उसने नोटिस का पालन नहीं किया तो धारा 210 के तहत उस पर कार्रवाई की जा सकती है. संबलपुर के आईजी का कहना है कि हमारे पास पहले ही राहुल गांधी के एक बयान को लेकर जांच चल रही है.