April 30, 2025
और भीट्रेंडिंग

Ratan Tata चार बार शादी तक पहुंचे लेकिन अविवाहित ही रहे

सिमी ग्रेवाल का भी आया ट्वीट

रतन टाटा के निधन की खबर आते ही देश विदेश से आने वाले शोक संदेशों में एक शोक संदेश सिमी ग्रेवाल का भी आया, कि ‘आपके बिना रहना मुश्किल है बहुत मुश्किल’ जब बिल गेट्स से लेकर सुंदर पिचाई तक जैसी बड़ी बड़ी हस्तियां शोक प्रकट कर रही हों तब बीते जमाने की अभिनेत्री सिमी का यह ट्वीट खास इसलिए हो जाता है क्योंकि लंबे समय तक वो न सिर्फ उनकी अंतरंग दोस्त रहीं बल्कि बाकायदा रतन और सिमी शादी की दहलीज तक पहुंच गए थे. खुद रतन यह कई बार इंटरव्यू में कह चुके थे कि वे लगभग चार मौकों पर बिलकुल शादी करने के बेहद करीब थे लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से शादी टल गई और इन्हीं चार मौकों में से एक सिमी के साथ भी शादी की बात का भी था.

पद्मभूषण और पद्म विभूषण से ही नहीं उन्हें ब्रिटेन ने 2014 में ऑनरेरी नाइट ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ब्रिटिशर एंपायर दिया था वहीं फ्रांस ने अपने सर्वेाच्च नागरिक सम्मान लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा था. अपनी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने सभी चाहने वालों का इस बात के लिए शुक्रिया कहते हुए लिखा था कि मेरे बारे में सोचने के लिए आपका शुक्रिया.