Rang Panchmi लाखाें की गेर में एंबुलेंस की राह ऐसे बनी
इंदौर में मनने वाली रंगपंचमी कई मायनों में खास होती है और इसे देखने, इसमें शामिल होने वालों के लिए यह कमाल का अनुभव होता है, आज इंदौर सिर्फ इस उल्लास के अनुभव के लिए नहीं बल्कि अपने अनूठे जागरुक व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. दरअसल रंगों से सराबोर गेरों के साथ लाखों लोग राजबाड़ा के पास एकत्र थे इसी बीच एक एंबुलेंस का उधर आना हुआ. इंदौरियों ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए उस संकरे और तिल भर भी जगह न कर सकने की हालत में भी फटाफट रास्ता बनाया और एंबुलेंस को जरा देर नहीं होने दी. देश विदेश के लोग इस गेर में शामिल होने और देखने आते हैं इसलिए कई एंगल से इस घटना के वीडियो और फोटो भी क्लिक हुए जिनमें साफ दिख रहा है कि रंगों के इस उल्लास के बीच भी इंदौरियों का जागरुक होना और पहल करते हुए तेजी से रास्ता बनाना नहीं भूले. हर उस व्यक्ति को सलाम बनता है जिसने तत्परता दिखाई, जिसने एंबुलेंस को दूसरा रास्ता लेने के लिए बाध्य नहीं किया और अपनी मस्ती के बीच भी नागरिक होने की की जिम्मेदारी निभाई. सीएम ने भी इंदौरियों के इस व्यवहार को जमकर सराहा आैर सोशल मीडिया पर भी यह खबर और इसके वीडियो छाए हुए हैं.
