July 14, 2025
और भी

Raghav को मिल रहे चुटीले जवाब

राघव चड्‌ढा जब से विदेश गए हैं तब से भारत वापसी का कोई संकेत ही नहीं दे रहे हैं, उनकी पूरी पार्टी इतनी मुसीबत में आ गई लेकिन वे लंदन में बैठे कभी कभी ट्वीट करते रहे. अब जब केजरीवाल की बीस दिन के लिए जमानत हुई है तब उन्होंने फिर एक ट्वीट कर बताया कि मुझे पता सब चल रहा है लेकिन में देश आना नहीं चाह रहा हूं. राघव चड्‌ढा ने केजरीवाल को दिल्ली वालों का बेटा और भाई बताते हुए उनकी कथित रिहाई (तिहाड़ में वापस उपस्थिति दर्ज करानी है)पर खुशी व्यक्त की तो उनके ट्वीट के नीचे नेटिजंस ने उनके मजे लेने शुरु कर दिए. एक ने कहा कि हमें तो तुम्हारी पार्टी वाले बता रह हैं कि तुम्हारी आंखों की रोशनी चली गई और तुम ट्वीट कर रहे हो.वहीं एक दूसरे अकाउंट से लिखा गया कि भाई ये कैसी आंखों की समस्या है कि ट्वीट चलाने में दिक्कत नहीं है लेकिन पार्टी के साथ खड़े होने में आंखें दुखने लगती हैं.