July 19, 2025
और भी

T-20 World Cup में Prize Money पिछली बार से दोगुनी

राहुल द्रविड़ इस टूर्नामेंट के बाद नहीं रहेंगे हेड कोच

अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 93.52 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दांव पर रहेगी. विजेता ठीम को 20.36 करोड़ रुपए और ट्रॉफी मिलेगी, दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 10 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिलेगी. यह टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी प्राइजमनी है. फाइनल मुकाबला बारबाडोस में होगा. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम को कम से कम 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे मिलेंगे. सेमीफाइनल हारने वाली टीमें 6.54 करोड़ लेगी जबकि सुपर-8 से बाहर होने वाली टीमें को 3.17 करोड़ रुपए मिलेंगे. सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर जो लीग में जीतने वाली टीमों को 26 लाख रुपए अतिरिक्त मिलेंगे. पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को आईपीएल चैंपियन से ज्यादा पैसे मिलेंगे. पिछले हफ्ते चैंपियन बनी कोलकाता
नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली थी जबकि पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियन को 12 करोड़ रुपए मिले थे. पिछली बार की प्राइज मनी से तुलना करें तो पिछली बार 45 करोड़ 68 लाख रुपए के ईनाम बंटे थे यानी इस बार प्राइज मनी दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है. इस बीच यह भी तय हो गया है कि टीम इंडिवा के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए टी-20 वर्ल्ड कप उनका हेड कोच बतौर आखिरी टूर्नामेंट रहेगा. उन्होंने कहा है कि मैंने हेड कोच के तौर पर हर क्षण का लुत्फ लिया है. हेड कोच के रूप में यह मेरा अंतिम टूर्नामेंट है होगा.