May 12, 2025
और भी

Pope-Modi मुलाकात पर ट्वीट कर कांग्रेस ने अब मांगी माफी

पोप फ्रांसिस और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद केरल कांग्रेस ने जो सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी उसे लेकर अब उसने माफी मांगी है. दरअसल केरल कांग्रेस की ओर से लिखा गया था कि आखिरकार पोप की भगवान से मुलाकात हो ही गई. मजेदार तथ्य यह रहा कि मोदी को भगवान बताए जाने का भाजपा ने जमकर विरोध किया अज्ञेर कहा कि आपकी मंशा कुछ भी रही हो लेकिन आपने पोप का अपमान किया है. बात में दम भी था कि यह सीधे ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मपालक का सीधा अपमान था, कांग्रेस को यह बात काफी देर से समझ आई और तब तक भाजपा मुद्दे को अपने स्तर पर भुना चुकी थी. अब कांग्रेस ने न सिर्फ ट्वीट डिलीट कर दिया है बल्कि माफी भी मांगी है, हालांकि यह माफी कम और लेकिन, किंतु, परंतु का खेल ज्यादा है. केरल कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि ईसाई समुदाय की भावनाओं को हम ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे और ‘पोप का मजाक उड़ाने के बारे में तो कोई कांग्रेसी सोच भी नहीं सकता’. भाजपा ने लगे हाथ सोनिया को कैथोलिक बताने का भी मौका नहीं चूका और हाथोहाथ कांग्रेस से जवाब और माफी की मांग कर डाली थी, चूंकि केरल में चर्च के अनुयायी ही सबसे बड़ी जनसंख्या है और अभी वायनाड से प्रियंका को चुनाव भी जीतना है इसलिए कांग्रेस ने ट्वीट हटाते हुए ईसाइ समुदाय से माफी मांग ली है. वैसे कांग्रेस इस बात पर कायम रह सकती थी कि उसने मोदी को नीचा दिखाने की दृष्टि से यह पोस्ट की थी और उसमें पोप का अपमान नहीं था लेकिन पहले पोस्ट डाल कर और बाद में हटाकर कांग्रेस बैकफुट पर खेलते हुए यह मान चुकी है कि उसने पोप का अपमान किया.