August 26, 2025
और भी

Parineeti ने लिखा हमारी छोटी दुनिया रास्ते में है

राघव और परिणीति के घर गूंजने वाली है नन्हीं किलकारी, अनूठे अंदाज में परिणीति ने बताया फैंस को

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी अपने फैंस के साथ अनूठे अंदाज में साझा की है. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर केक पर नन्हे कदमों के निशान बने हुए हैं और उस पर संदेश लिखा गया है ‘1+1=3’… उन्होंने सीधे-सीधे शब्दों में प्रेग्नेंसी का जिक्र नहीं किया, लेकिन दो संकेत से उन्होंने साफ कर दिया है कि राघव चड्डा और परिणीति अब मां पिता बनने जा रहे हैं.

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो डाला जिसमें परिणीतिऔर पति राघव विदेश में एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले टहल रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में परिणीति ने लिखा है… “हमारी छोटी सी दुनिया रास्ते में है… बेहिसाब रूप से धन्य महसूस कर रही हूं.”