Pakistan में गर्मी से हर रोज औसतन सौ लोग जान गंवा रहे
पाकिस्तान में भीषण गर्मी से हालात बेकाबू हो गए हैं बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के पिछले 6 दिनों में देशभर में 568 लोगों की मौत हुई है. पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची को लेकर मॉर्च्युरी मैनेज करने वाले एक फाउंडेशन का कहना है कि यहां हर रोज 30 से 35 शव गर्मी की वजह से जान गंवाने वालों के आ रहे हैं. यह हालत अकेले कराची शहर की है. 24 जून को शहर में पारा तो 41 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया लेकिन इसकी चुभान इतनी ज्यादा थी कि मोबाइल में ‘फील लाइक’ तापमान 49 डिग्री महसूस हो रहा था. हालांकि अब मौसम के थोड़ी राहत देने के आसार हैं लेकिन हवा में ज्यादा नमी की वजह से उमस भी जानलेवा होती जा रही है. कराची के सिविल अस्पताल में इस समय भी हीट स्ट्रोक के 267 लोग भर्ती हैं. ईधी फाउंडेशन का कहना है कि कराची में उनके 4 मुर्दाघर चल रहे हैं और इनमें शवों को रखने के लिए जगह तक नहीं मिल पा है. इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारियों को सड़कों पर भी काफी शव मिल रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि मरने वालों में ज्यादातर लोग 50 से ज्यादा की उम्र वाले हैं. इससे पहले बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हज यात्रा के दौरान भी गर्मी की वजह से मारे गए थे.