Olympic में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया
3 गोल के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया टीम दो ही गोल कर सकी
ओलंपिक में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. 1972 के बाद कभी ऐसा नहीं हुआ था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा सका हो. भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर पांच दशक से ज्यादा का इंतजार खत्म किया. इस रोमांचक मुकाबले में अभिषेक ने 12वें मिनट में, हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में अगले ही मिनट यानी 13वें मिनट में गोल कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने 25वें मिनट में गोल लेकर स्कोर 2-1 कर दिया. इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से गोल कर लिया. भारत की 3-1 की लीड तब 3 के मुकाबले 2 की तब रह गई जब ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्लैक गोवर्स ने 55वें मिनट में गोल कर दिया लेकिन फिर भी भारत की एक गोल से चल रही बढ़त को वे अंत तक नहीं तोड़ सके और आखिर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा ही दिया.