October 20, 2025
और भी

NEET-PG परीक्षा स्थगित, NTA चीफ को हटाया, जांच सीबीआई को

23 जून रविवार को आयोजित होने वाली NEET – PG की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. साथ ही पूरी गड़बड़ की जांच के लिए सीबीआई को सौंपकर सरकार ने इस पर गंभीरता दिखाने की कोयाश की है. सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कल होने वाली एनईईटी पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और इसकी अगली तारीख का एलान जल्द ही कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि यह निर्णय छात्रों के हित और परीक्षा की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. इस बीच एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार को सरकार ने उनके पद से हटाते हुए उन्हें अगली नियुक्ति के लिए इंतजार सूची में डाल दिया गया है. उनकी जगह भारतीय व्यापार प्रचार संगठन के चेयरमैन और एमडी प्रदीप सिंह खरोला को अब एनटीए का महानिदेशक बनाया गया है. एनटीए देश कीर सबसे बड़ी परीक्षाएं कराती है और उसके तत्वाधान में होने वाली परीक्षाओं में जेईई मेन और एडवांस (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं), नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – मेडिकल), सीयूईटी (केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा), यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) शामिल हैं. इसके अलावा, यह संस्था विभिन्न राज्य पात्रता परीक्षाओं (NET SET), जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) परीक्षा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIIMS PG) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (आईजीएनओयू) परीक्षाएं शामिल हैं.