NEET पेपर लीक मामले में एक्शन में सीबीआई
सीबीआई ने दर्ज की पहली एफआईआर
नीट-यूजी 2024 परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर रविवार को सीबीआई ने पहली एफआईआर दर्ज की. मंत्रालय से मिले कुछ रेफरेंस के आधार पर अनजान लोगों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 120-बी (क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी) और 420
(चीटिंग) समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. जांच के लिए सीबीआई ने दो स्पेशल टीम बनाई हैं, जो पटना और गोधरा जाएंगी. केंद्र सरकार ने 22 जून की रात जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी. वहीं, पांच मई को हुई नीट परीक्षा के रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का रीएग्जाजम हुआ. 1563 में से कुल 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए. 750 कैंडिडेट्स एग्जाम देने नहीं पहुंचे. चंडीगढ़ में सिर्फ दो कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया, दोनों ही नहीं पहुंचे. वहीं, छत्तीसगढ़ के बालोद में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 185 अभ्यर्थियों को रीएग्जाम के लिए पहुंचना था, लेकिन यहां 70 अभ्यर्थी गैरमौजूद रहे. प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किए जाने के बाद ये कदम उठाए गए. उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासाकरते हुए बताया कि भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस में परीक्षा का पर्चा छपा था. प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी की मदद से राजीव नयन मिश्रा ने आरओ-एआरओ का पेपर लीक करवाया था. यूपीएसटीएफ ने भोपाल के प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी समेत छह लोगों को बिना मध्यप्रदेश पुलिस को जानकारी दिए गिरफ्तार कर लिया है. सभी की गिरफ्तारी प्रयागराज के सिविल लाइन थान क्षेत्र से की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के साथ सुभाष प्रकाश का भी नाम सामने आया था. सिपाही भर्ती परीक्षा और
समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमंद राजीव नयन मिश्रा ही निकला
200 लोगों पर एफआईआर
पेपर लीक केस में जांच करने दिल्ली से नवादा पहुंची सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई को फर्जी समझकर मारपीट शुरू कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस मामले में रजौली थाने में 8 लोगों पर नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जांच टीम में स्थानीय पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल समेत सीबीआई के 4 अधिकारी शामिल थे. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम शनिवार 22 जून को रजौली के कसियाडीह गांव पहुंची थी. घटना की सूचना रजौली थाने को दी गई. सीबीआई ने दो मोबाइल जब्त किए हैं जो पेपर लीक मामले से जुड़े बताए जा रहे हैं.