May 1, 2025
और भी

Neeraj Chopra की शादी में रखा लिए गए थे सभी मेहमानों के मोबाइल

नीरज चोपड़ा ने तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर बताया था शादी के बारे में

भारत के लिए जैवलिन थ्रो में ओलंपिक का स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की शादी की बात मीडिया तक न पहुंच सके इस बात के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और रिसॉर्ट में आए सभी करीबी मेहमानों के अलावा कर्मचारियों के भी मोबाइल रखवा लिए गए थे ताकि शादी के फोटो लीक न हो सकें. ‘बंधन में बंध गए हैं.शादी के तीन दिन बाद रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद नीरज चोपड़ा ने कुछ फोटोज करते हुए अपनी शादी के बारे में बताया था. हिमानी और नीरज की श्ताादी को लेकर मीडिया को कानोकान ख्रबर नहीं हुई हालांकि अब भी खुद नीरज या उनकी पत्नी मीडिया के सामने नहीं आए हैं और नीरज के चाचा का कहना है कि जोड़ा विदेश यात्रा पर निकल गया है. रविवार को शादी की तस्वीरें साझा करते हुए नीरज चोपड़ा ने लिखा कि मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में साथ लाया.

नीरज चोपड़ा ने इसी के साथ शादी, मंडप और रिवाजों की फोटो डालते हुए लिखा है कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. नीरज हिमानी…