September 8, 2025
और भी

Navya Nayar को गजरा पर्स में रखने पर लगा भारी जुर्माना

ऑस्ट्रेलियाई नियमों के तहत ताजे फूलों से लेकर मिट्‌टी तक बिना बताए ले जाने पर लगता है भारी फाइन

दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री नव्या नायर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाई अड्डे पर एक अप्रत्याशित और महंगा सबक मिला. उन्हें महज 15 सेंटीमीटर लंबे चमेली के गजरे को अपने हैंडबैग में ले जाने के कारण 1.14 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ा. नव्या को ओणम समारोह में भाग लेने पहुंचना था जहां उन्हें विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था. उनके पिता ने उन्हें दो गजरे दिए थे जिनमें से एक यात्रा के दौरान उन्होंने पहना था और दूसरा यह सोचकर कि नव्या ने सहेजकर रख लिया ताकि कार्यक्रम से ठीक पहले वो उसे पहन सकें लेकिन जब चेकिंग के दौरान उनके हैंडबैग में यह गजरा सिक्योरिटी वालों के हाथ लगा तो उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए बताया कि इस पर तो जुर्माना देना होगा. गजरे को अपने हैंडबैग में ले जाने पर नव्या को 1.14 लाख का जुर्माना भरना पड़ा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सख्त जैव-सुरक्षा नीतियों के तहत यह एक प्रतिबंधित वस्तु थी.

ऑस्ट्रेलिया को पारिस्थितिकी और कृषि प्रणाली को विदेशी कीटों, बीमारियों और पौधों से बचाने की चिंता रहती है और इसी के चलते उसने नियम बना रखा है कि किसी भी तरह के ताजे फूल, बीज, मिट्टी, फल, सब्ज़ियाँ और पशु उत्पादों को बिना पूर्व अनुमति लिए ऑस्ट्रेलिया में लाना प्रतिबंधित है. यदि यात्री इन वस्तुओं को अपने आगमन कार्ड पर घोषित नहीं करता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है जो कि नव्या पर लगे जुर्माने का चार गुना तक भी हो सकता है. नव्या ने इस मामले में कहा हे कि यह महंगा सबक था लेकिन अब मुझे कुछ और भी नियम पता चल ही गए हैं.