Meloni पर Modi Effect का असर जी-7 में दिख रहा
इटली में जी-7 समिट को लेकर पूरी दुनिया उत्सुक है और इसमें शामिल देशों के प्रमुख इटली पहुंच चुके हैं. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने में भारतीय तरीके से नमस्ते करते नजर इआ रही हैं और इस पर कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर बनने लगे हैं. दरअसल मेलोनी भारीतय प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हैं और अपनी भारत यात्रा में भी वे भारतीय पद्धतियों को सीखने की उत्सुकता जताती रही हैं. इटली और भारत के प्रधानमंत्री के बीच जिस तरह का सामंजस्य नजर आया था उसे लेकर सोशल मीडिया ने इनके नामों को मिलाते हुए ‘मेलोडी’ नाम दे दिया है जो भारत में पारले की एक प्रसिद्ध चॉकलेट का नाम है. इसमें मेलोनी का मेलो और मोदी के नाम के पिछले हिज्जे से डी लिया गया.

अब जब इटली की प्रधानमंत्री ने सभी जी 7 के राष्ट्र प्रमुखों का स्वागत मनस्ते से किया और भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी मेलोनी के निमंत्रण पर इटली पहुंचे तो एक बार फिर मेलोडी हैशटैग सोशल मीडिया पर छा गया है. इस दौर में मीम्स बनाने वालों ने भी जमकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाई और जी7 ही नहीं उनकी नमस्ते मुद्रा को लेकर खूब मीम्स बनाए. इस बीच मेलोनी एक और वजह से चर्चा में आईं, हुआ यूं कि जब कई राष्ट्राध्यक्षों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति खड़े थे तब अचानक जो बाइडेन को जाने क्या हुआ कि वे बिना कुछ सोचे समझे एक तरफ चल पड़े, जब मेलोनी को लगा कि बादडेन किसी गफलत में हैं तो वो ही बाइडेन को पकड़कर वापस लाईं. इसे लेकर बाइडेन पर भी कई मीम्स बन रहे हैं और उनकी पिछले कई गड़बड़ियों को लेकर भी बातें चल पड़ी हैं जिन को लेकर कहा जाता रहा है कि उनके स्वास्थ्य और याददाश्त को लेकर कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है.