July 13, 2025
और भी

marycom का अभियान प्रमुख पद से इस्तीफा

प्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय अभियान के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके पीछे की वजह उन्होंने व्यक्तिगत कारणों को बताया है. इस पद को शेफ-डी-मिशन कहा जाता है और यह किसी भी ओलंपिक में देश के दल का सबसे अहम प्रशासनिक पद है. शेफ डी मिशन पर खिलाड़ियों के लिए जरुरी सारी सुविधाओं के इंतजाम की जिम्मेदारी होती है और किसी तरह की विवाद होने की स्थिति में भी खिलाड़ियों की तरफ से वही पक्ष रखता है.भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा है कि जल्द ही उनकी जगह नई नियुक्ति होगी. अपने पत्र में मेरीकॉम ने कहा है कि किसी भी रूप में देश की सेवा करना गर्व की बात है. मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी, लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा सकूँगी. मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूँ.