July 17, 2025
और भी

Maneka अब AMUL पर हुईं हमलावर

मेनका गांधी ने चुनाव के बीच ही एक नया शिगूफा छोड़ दिया है कि यदि आप अमूल का दूध पीते हैं तो आप गौहत्या को बढ़ावा दे रहे हैं. मेनका ने एक वीडियो में अमूल पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वह मांस उद्योग के लिए एक मोहरा भर है. मेनका ने जितने आरोप लगाए हैं उन्हें लेकर अमूल की ओर से बाकायदा सफाई जारी की गई है. दरअसल मेनका गांधी आरोप लगाते हुए इस हद तक चली गईं कि स्लॉटर हाउस में जाने वाली गायों को भी इसी से जोड़ दिया और गोवा में अमूल के स्लॉटर हाउस खोलने की भी बात कह दी.अमूल ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ऐसे आरोप 36 लाख कृषकों और 77 साल की परंपरा को धूमिल करने जैसा है. लंबी चौड़ी सफाई में अमूल की ओर से हर आरोप पर एक एक कर जवाब दिया गया है.