Mamta बनर्जी को धक्का किसने दिया था, होगी जांच
टीएमसी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में चोट लगने की वजह बताते हुए डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें पीछे से धक्का लगा था, इसकी वजह से वो संतुलन खो बैठीं और उन्हें सिर पर तीन और नाक पर एक टांका लगाने की नौबत आ गई. अब पुलिस आगे की जांच में पता लगाएगी कि धक्का किसने दिया और पूरा घटनाक्रम क्या था.जो बात अब डॉक्टर्स कह रहे हैं लगभग वही बात ममता की भाभी काजरी बनर्जी ने भी कही थी जो ममता को लेकर अस्पताल पहुंची थीं. उनके भाई कार्तिक उस समय घर पर नहीं थे, अब पश्चिम बंगाल पुलिस कममता के घर में रहने वालों से लेकर आने जाने वालों की हर एक की कुंडली बना रही है और घटनाक्रम के तार जोड़ने की कोशिश कर रही है. sskm अस्पताल ने बताया है कि सभी जरुरी जांच पूरी करा ली गई हैं और ममता के परिवार ने हमारी सलाह के बावजूद उन्हें घर ले जाने के लिए कहा जबकि हम उन्हें भर्ती करना चाहते थे.