Mahua का असर ममता के सांसदों को लड़ा रहा
कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद की चैट वायरल, कल्याण को गिरफ्तार कराने की थी तैयारी?
तृणमूल कॉन्ग्रेस यानी ममता दीदी की पार्टी टीएमसी के दो सांसदों की जो चैट वायरल है उससे साफ है कि पार्टी में फूट इस हद तक है कि वे आपस में ही एक दूसरे को गिरफ्तार करवाना चाहते हैं और इस फूट के पीछे एक तीसरी सांसद हैं जिन्हें इंटरनेशनल ग्रेट लेडी कहकर संबोधित किया गया है. चैट की शुरुआत होती है श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी से जो लिखते हैं कि मैं कोलकाता पहुँच चुका हूँ. इंटरनेशनल ग्रेट लेडी अपनी बीएसएफ और दिल्ली पुलिस मुझे गिरफ़्तार करने भेजो. गृह मंत्रालय में तुम्हारे संपर्क काफ़ी मजबूत हैं. बनर्जी ने उस व्यक्ति को धन्यवाद भी दिया जिसने इन महिला सांसद की ‘सुंदर गतिविधियों’ को सबके सामने लाने का काम किया.
बनर्जी ने काफी कुछ लिख दिया तो भाजपा से ममता की राह पर आए कीर्ति आजाद ने समझदार बनने की कोशिश की और बनर्जी से शांत रहने की अपील की. इस पर बनर्जी ज्यादा भड़क गए और कीर्ति को उनकी अब तक की राजनीति याद दिलाते हुए कह डाला कि आप भाजपा से अंदरुनी राजनीति के चलते ही निकाले गए थे और अभी भी आप इसके कप्तान हैं. यह सब चल ही रहा था कि जिस भंडाफोड़ करने वाले व्यक्ति को बनर्जी ने धन्यवाद कहा था उसी का सोशल मीडिया पर ट्वीट आ गया कि कृष्णानगर से टीएमसी संसद महुआ मोइत्रा के पार्टनर रहे जय अनंत देहाद्राई ने कहा कि इस महिला से पीड़ितों की सूची में मनुष्य से जानवर तक शामिल हैं और कल्याण बनर्जी इनमें सबसे ताज़ा पीड़ित हैं. जय अनंत देहाद्राई ने जैसे ही ‘इंटरनेशनल लेडी’ की तरफ इशारा किया यह समझ आ गया कि बात अब ममता दीदी से भी संभाले नहीं संभल रही है और महुआ का नशा अब टीएमसी के सांसदों को भी आपस में लड़ा रहा है.