Mahakal Darbar में हर साल चढ़ाते हैं ढाई लाख रुपए किलो के आम
आम के सीजन में आपको और हमें तो हर तरह के आमों का इंतजार रहता ही है लेकिन बाबा महाकाल के भक्त संकल्प सिंह परिहार का इंतजार कुछ अलग किस्म का होता है. दरअसल संकल्प ने जबलपूर में जो दस एकड़ का फॉर्म बनाया है उसमें वे दुनिया के सबसे महंगे आम मियाजाकी भी उगाते हैं. इस आम को 270000 रुपए किलो तक वे खुद बेच चुके हैं.

संकल्प इंतजार करते हैं कि उनके फॉर्म में जो सबसे बढ़िया मियाजाकी आम पके वह बाबा महाकाल को चढ़ाया जाए. यह क्रम उन्होंने पिछले तीन सालों से बना रखा है, दरअसल अपने मुश्किल दिनों में जब उन्होंने यह फॉर्म बनाने और इसमें सबसे दुर्लभ आम की किस्में उगाने के बारे में सोचा तो वे सबसे पहले बाबा महाकााल का आशीष लेने आए और फिर अपने फॉर्म का नाम भी बाबा महाकाल के नाम पर ही रखा. संकल्प का संकल्प और बाबा का आशीर्वाद ऐसा फला कि आज उनके फॉर्म में करीब सत्रह दुर्लभ किस्म के आम हो रहे हैं जिनमें मियाजाकी भी शामिल हैं. इन आमों की सुरक्षा के लिए इंसानों की जरुरत तो होती ही है साथ ही कई नस्लों के कुत्तों को भी चौकीदारी सौंपी गई है ताकि आमों को नुकसान और चाेरी से बचाया जा सके. बाबा महाकाल के लिए वे जो आम लाए उनमें एक एक का वजन तीन पाव तक यानी 700 से आठ सौ ग्राम के बीच है. इस आम को पकाया भी बड़े खास तरीके से जाता है और जब इन्हें जबलपुर से उज्जैन लाना हो तो भी खास व्यवस्था करना होती है.