Lalwani का विरोध किया था सीएम यादव ने?
प्रधानमंत्री की बैठक के बीच से कोई बात लीक होने की संभावना कम ही होती है लेकिन एक खबर लीक हुई है और वह यह कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर सीट से शंकर लालवानी को फिर टिकट दिए जाने का विरोध किया था. बताया तो यह भी जा रहा है कि मोहन यादव उज्जैन में भी किसी और को देखना चाहते थे लेकिन इस बारे में उन्हें पहले ही समझा दिया गया था.फिर जब इंदौर का मामला आया तो यादव ने कहा कि ‘फलां’ को टिकट दे दें तो मालवा उनके पाय हो जाएगा और मैं भोपाल देख लूंगा, इस पर प्रधानमंत्री ने सीएम को साफ कह दिया कि आपका भी अधिकांश समय मालवा में ही बीतता है, आपको जो काम दिया गया है वही जिम्मेदारी से करते जाएं. पीएम के इतने सख्त रवैये के बाद सीएम के पास बोलने की गुंजाइश नहीं बची थी. वैसे इससे दो बात साफ हैं कि पीएम मोहन यादव को भोपाल में अधिक सक्रिय देखना चाहते हैं और दूसरा यह कि जिन फलां साहब का नाम सीएम ने सुझाया था उनसे पीएम अभी भी नाराज ही हैं.