August 2, 2025
और भी

Kim-Putin की दोस्ती का आशय क्या है

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन का एक वीडियो वायरल है. जिसमें पुतिन कार ड्राइव कर रहे हैं और किम पड़ोस की सीट पर बैठे उनके साथ किसी बात पर हंसते नजर आ रहे हैं. ड्राइव पूरी होने के बाद पुतिन ने किम को ऑरस लिमोजिन यह लग्जरी कार तोहफे में दे दी. पुतिन ने किम कटारनुमा हथियार और टी सेट भी दिए. पिछले साल फरवरी में भी पुतिन ने उन्हें ठीक ऐसी ही कार दे चुके थे. किम भी इस दोस्ती से बेहद खुश हैं और कह रहे हैं कि यदि रूस के खहलाफ कोई भी शत्रु कार्रवाई होती है तो हमारा देश उनका हर हाल में साथ देगा. पुतिन को रिसीव करने भी खुद किम पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट और गले लग लग कर पुतिन और किम ने जिस तरह क दूसरे के प्रति दोस्ती जताई है उसे लेकर कहा यही जा रहा है कि दोनों ही देशों को कई देशेां से मिलकर बड़े गुट ने दरकिनार करने की जो रणनीति अपना रखी है उसका तोड़ निकालते हुए पुतिन उन देशेां को साथ में लेेने में जुटे हुए हैं जिन्हें अमेरिका सहित कई देश गिनती में ही नहीं लेते हैं. किम और पुतिन की मुलाकात के पहले और बाद के घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि पुतिन अपने उस मिशन में काफी आगे बढ़ चुके हैं जहां वे अमेरिका की नसीहतों को दरकिनार कर अपनी मर्जी के निर्णय लेने और उस पर साथ देने वाले कुछ चुनिंदा देशों का खुलकर प्रदर्शन कर सकते हैं. किम भी अमेरिका सहित बड़े यूरोपियन देशों से नाराज हैं कि उन्हें तानाशाह कहने और उनके प्रति दुष्प्रचार फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती. किम ने इस पुतिन दौरे को दुनिया के सामने यह दिखाने से भी जोड़ा है कि जैसी छवि पश्चिमी मीडिया दिखाता रहा है नॉर्थ कोरिया की हकीकत उससे काफी अलग है.