July 5, 2025
और भी

Kesarbag colony में धूमधाम से मनाई गई होली

रंगों का उल्लास: केशरबाग कॉलोनी, इंदौर में खूब जमा रंगों का मेला

इंदौर के केशरबाग कॉलोनी में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रंगों की खुमारी हर तरफ देखने को मिली. लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटीं. इस अवसर पर कॉलोनी के लोगों ने गार्डन में सामूहिक रूप से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने खूब धमाल मचाया. होली के भक्तिमय रंग भी देखने को मिले. सुबह के समय लोगों ने अपने घरों में पूजा-अर्चना की और फिर रंग खेलने निकल पड़े. होली दहन कार्यक्रम में भी कॉलोनी वासियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया.

होली का पर्व सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया गया और इस त्योहार ने लोगों को आपसी रिश्तों को मजबूत करने का एक मौका दिया. केशरबाग रहवासी संघ स्कीम 103 के रहवासी संघ के अध्यक्ष जेएस भाटिया ने कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई और सभी रहवासियों ने इसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया. रंगों के बीच ठंडाई और सुस्वादु भोजन की भी व्यवस्था सभी को बहुत पसंद आई.