July 23, 2025
और भी

Kanhaiya Kumar की चुनाव प्रचार में पिटाई

दो युवकों ने कन्हैया को माला पहनाने के बहाने पीटा
कांग्रेस की टिकट पर दिल्ली से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार की दो युवकों ने मुंह पर काला रंग पोतने के बाद पिटाई कर दी. ब्रम्हपुरी इलाके में जहां कन्हैया प्रचार करने पहुंचा था जहां उसे इन दोनों युवकों ने माला पहनाने के बहाने पास जाकर बुरी तरह पीट दिया. कन्हैया समर्थकों को जब तक यह समझ आता तब तक इन दोनों युवकों ने उस पर हाथ चलाए और उसके बाद कन्हैया समर्थकों ने इन दोनों युवकों को पकड़कर खूब पीटा. दोनों युवकों ने पिटाई के बाद का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जो भी देश के टुकड़े करने की बात करता है या सेना पर सवाल उठाता हो, उसे हम इसी तरह पीटेंगे. दूसरी तरफ कन्हैया कुमार और कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि पीटने वाले दोनों युवकों के दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के साथ कई फोटो हैं और यह हमला भाजपा की तरफ से सुनियोजित हमला है. ऐन चुनाव के बीच हुए इस घटनाक्रम ने दिल्लीी की राजनीति में गर्मी ला दी है क्योंकि दिल्ली में आप और कांग्रेस इंडी गठबंधन के तहत मिलजुलकर चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए आप भी इस घटनाक्रम में भाजपा पर हमलावर है.