August 2, 2025
और भी

Trump ने कहा हम इजराइल जैसा Iron Dome बनाएंगे

ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में कहा
इजराइल ने अपनी सरुक्षा के लिए इस तरह की तकनीक लगा रखी है कि उसकी आेर आने वाली किसी भी मिसाइल वगैरह को वह हवा में ही खत्म कर देती है और आयरन डोम ऐसे किसी हमले को नाकाम कर देता है. अब अमेरिका के चुनाव में भी इजराइल के आयरन डोम की इंट्री हो गई है.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में कहा है कि हम इजराइल की तरह बल्कि उससे भी बेहतर आयरन डोम की व्यवस्था करेंगे ताकि अमेरिका को और सुरक्षित किया जा सके. ट्रंप ने नारा दिया है कि वे अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते हैं और इसी कड़ी में वे देश की सुरक्षा को लेकर भाषण दे रहे थे, इसी बीच उन्होंने कहा कि यदि उनके पास आयरन डोम हो सकता है तो अमेरिका अपनी सरुक्षा के लिए आयरन डोम क्यों नही गला सकता, में निश्चित तौर पर अमेरिका की सरुक्षा के लिए इजराइल की तर्ज पर बल्कि उससे भी बेहतर आयरन डोम लगाऊंगा.