July 26, 2025
और भी

Iran में मिली 3700 साल पुरानी लिपस्टिक

सौंदर्य प्रसाधनों के इतिहास में यह खोज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है

ईरान में साढ़े तीन हजार साल पहले की एक लिपस्टिक मिलने के बाद सौंदर्य प्रसाधनों का एक नया इतिहास खुलने की संभावना खुल गई है. पुरातत्वविदों को ईरान के दक्षिणी इलाके जि्रोफ्त से 3700 साल पुरानी जो लिपस्टिक मिली है वह अब तक मिली दुनिया की सबसे पुरानी लिपस्टिक है. एक छोटी सी सजावटी डिब्बी में मिली यह लिपस्टिक यूं तो 2001 में ही खोज ली गई थी लेकिन इसकके बारे में सही जानकारी जुटाने में ही इतने साल लग गए, यह तो पता ही था कि यह काफी पुरानी है लेकिन रेडियोकार्बन परीक्षण से पता चला यह लिपस्टिक 1687 ईसा पूर्व जितना पुराना है. इस खोज से यह पता चलता है कि सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग हजारों साल से चला आ रहा है. यह लिपस्टिक गहरे लाल रंग की है और क्लोराइट की शीशी में मौजूद है. खास बात यह भी पाई गई है कि इसे बनाने में इस्तेमाल सामग्री आधुनिक लिपस्टिक में काम आने वाली सामग्री से काफी करीब हैं. इस लिपस्टिक में हेमाटाइट भी मिला है, जो गहरा लाल रंग देता है. इसमें ब्राउनाइट और मैगनाइट भी मिले हैं जो रंग को गहरा करते हैं. एंगलसाइट, गैलेना और कुछ अन्य कार्बनिक पदार्थ भी इस प्राचीन कॉस्मेटिक के मिश्रण में शामिल पाए गए. वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इस लिपस्टिक में पाए गए वनस्पति तंतुओं का इस्तेमाल खुशबू के लिए किया गया होगा. यह खोज न केवल यह बताती है कि प्राचीन ईरानी व्यक्तिगत सजावट के शौकीन थे, बल्कि यह उस क्षेत्र में सौंदर्य प्रसाधनों के लंबे इतिहास को भी रेखांकित करता है. काजल जैसी चीजें पहले प्राचीन निकट पूर्वी और मिस्र की सभ्यताओं में पाई गईं थीं, लेकिन गहरे लाल रंग की लिपस्टिक और उसमें मिलाए गए तत्व शोध करने वालों के लिए आश्चर्य का विषय हैं. इस खोज से से साफ है कि सौंदर्य प्रसाधन और फैशन का इतिहास कहीं अधिक पुराना और समृद्ध है.