August 1, 2025
और भी

वामा साहित्य मंच ने मतदान की ली शपथ

स्लोगन के जरिए किया जागरुक

बैनर्स के साथ वामा साहित्य मंच सदस्यों ने की मतदान की अपील…

वामा साहित्य मंच ने लोकसभा चुनाव में शत–प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शहरवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई.
मंच की अध्यक्ष इंदू पाराशर ने कहा कि मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार, मानवीय कर्त्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए मतदान करके आप अपना भविष्य चुनेंगे. इसलिए मतदान अवश्य करें.
वामा साहित्य मंच के सदस्यों ने विभिन्न स्लोगन के द्वारा इन्दौर की जनता को राष्ट्रहित के लिए मतदान करने के लिए जागरुक किया. सदस्यों ने मानव श्रृंखला बना कर आम जन से भी स्नेहिल अनुरोध किया. अपने अनूठे स्लोगन से सभी आते जाते नागरिकों को आकर्षित किया.
इस अवसर पर सचिव शोभा प्रजापति,इंदु पाराशर, ज्योति जैन, वैजयंती दाते, स्मृति आदित्य,अमर चढ्ढा, आशा मुंशी, सुजाता देश पांडे, गायत्री मेहता, हंसा मेहता, शारदा मण्डलोई, उषा गुप्ता, मधु टाक, मंजू मिश्रा, विद्यावती पाराशर, कविता अर्गल, मंजूषा मेहता, आशा मानधन्या, चेतना भाटी, अंजना सक्सेना, शांता पारेख, आशा शर्मा, सपना साहू, अमिता मराठे, विभा भटोरे, काजल मुजुमदार, निरुपमा नागर, आशा मुंशी सहित कई वामा सदस्य शामिल हुए. शहर की जनता ने इस अभियान को सराहनीय कदम बताया और मतदान की अपील को एक स्वर में स्वीकार किया. देवी अहिल्या लायब्रेरी से रीगल तक वामा सदस्यों ने रैली भी निकाली. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्त्व को लेकर सभी सदस्यों ने विचार भी व्यक्त किए.