July 18, 2025
और भी

Indian Curry Masale पर हांगकांग और सिंगापुर में सवाल

हॉन्गकॉन्ग ने एमडीएच और एवरेस्ट के करी मसालों की बिक्री रोक दी है. इन मसालों में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा मिली है. हांगकांग की ओर से बताया गया है कि इन मसाला मिक्स में पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा होने से कैंसर का खतरा देखते हुए यह निर्झाय लिया गया है. इससे पहले सिंगापुर ने भी इसी वजह से एवरेस्ट का फिश करी मसाला बाजार से वापस मंगाया था. एमडीएच ग्रुप के तीन मसाला मिक्स- मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में और एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह पेस्टिसाइड मिला है. बयान में कहा गया है कि सीएफएस ने वेंडर्स को अनियमितताओं के बारे में बताया और इसके बाद इन प्रोडक्ट्स की सेल्स रोकने और इन्हें हटाने को कहा गया है.