IIM Indore के 802 प्रतिभागियों को वार्षिक दीक्षांत समारोह में मिली डिग्री
भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर ने मनाया 25 वां दीक्षांत समारोह
आईआईएम इंदौर का 25वां दीक्षांत समारोह 31 मार्च, 2024 को आयोजित किया गया. इसमें 802 प्रतिभागियों ने डिग्री प्राप्त की. मॉर्गन स्टेनली के श्री रिधम देसाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने आईआईएम इंदौर की उपलब्धियों और प्रयासों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के तहत कई नए संयुक्त कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे हैं. उन्होंने बढ़ते पूर्व छात्रों के नेटवर्क का भी उल्लेख किया. मुख्य अतिथि देसाई ने वैश्विक मंच पर भारत के उदय पर प्रकाश डाला. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आने वाले समय में कई क्षेत्रों में कैरियर के अवसर मिलेंगे. उन्होंने आगामी दशक में वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण 20 प्रतिशत योगदान देने की भारत की क्षमता को लेकर सकारात्मक भाव व्यक्त किए. दीक्षांत समारोह में सात प्रमुख कार्यक्रमों के कुल 802 प्रतिभागियों ने डिग्री प्राप्त की. इनमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव इन मुंबई, डॉक्टोरल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट और एग्जीक्यूटिव डॉक्टोरल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट शामिल थे। आईपीएम के बीए डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी डिग्री प्रदान की गयीण् स्वर्ण पदक विजेताओं को अतिथियों ने पदक प्रदान किए.