July 14, 2025
और भी

Global Sports का प्रबंधन सिखाएगा इंदौर आईआईएम

यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल कैंपस और आईआईएम इंदौर ने मिलकर ग्लोबल स्पोर्ट्स बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है. आज जब स्पोर्ट्स महज मनोरंजन ही नहीं, विश्व स्तर पर आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण कारक बन चुके हैं. स्पोर्ट्स क्षेत्र में पिछले कुछ समय में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. इससे स्पोर्ट्स बिज़नेस मैनेजमेंट, अर्थात खेल व्यवसाय प्रबंधन में कुशल पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है. इस क्षेत्र में विशेष शिक्षा की आवश्यकता को पहचानते हुए, आईआईएम इंदौर ने अब लिवरपूल विश्वविद्यालय के सहयोग से ग्लोबल स्पोर्ट्स बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया है. इस संबंध में एमओयू पर आईआईएम इंदौर के निदेशक, प्रो. हिमाँशु राय और यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल मैनेजमेंट स्कूल की डीन प्रो. जूलिया बैलोगन ने हस्ताक्षर किए. डॉ.रॉय ने कहा कि लिवरपूल विश्वविद्यालय के साथ यह सहयोग खेल में अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इसमें क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक विविध विषयों को शामिल किया गया है. इसमें समग्र शिक्षण अनुभव सुनिश्चित करने के लिए इंटरैक्टिव टीचिंग, केस स्टडी, वास्तविक दुनिया के उदाहरण और व्यावहारिक अभ्यास शामिल हैं. प्रोफेसर जूलिया बैलोगन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्लोबल स्पोर्ट्स बिजनेस मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम के लॉन्च को एक संयुक्त कार्यक्रम के रूप में चलाया जाएगा.