IIM Abhyudaya का भूमिपूजन, 432 करोड़ का प्रोजेक्ट
आईआईएम इंदौर में 432 करोड़ रुपये के 8वें प्रोजेक्ट ‘अभ्युदय’ का भूमिपूजन हुआ.अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ परिसर विस्तार के इस कार्यक्रम में आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने राम नवमी के अवसर पर पारंपरिक वैदिक पद्धति से भूमि पूजन किया. इस अवसर पर प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि अभ्युदय आईआईएम इंदौर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह विस्तार संस्थान की शैक्षणिक सुविधाओं को बेहतर करने, नेट-जीरो कैंपस की ओर बढ़ने में मददगार होगा. इसमें सोलर पॉवर सिस्टम और सोलर वॉटर हीटिंग जैसे स्रोतों पर जोर होगा. जिससे परिसर के कार्बन फुटप्रिंट में कमी होगी. सीवेज उरीसाइक्लिंग से पानी की खपत कम करने और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी. यहां देशी पौधों की प्रजातियांबहुतायत में होंगी.
इस परियोजना के तहत बहुमंजिला छात्रावास में 870 छात्रों के समायोजन के लिए एक नया शैक्षणिक भवन होगा. इसमें 32 फैकल्टी के रहवास व कार्यालय तैयार होंगे. एक आधुनिक कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा. यहां अकादमिक ब्लॉक और इंक्यूबेशन सेंटर भी तैयार किया जाएगा. ग्रीन रेटिंग फार इंटेग्रेटेड हेबिटैट एसेसमेंट (जीआरआइएचए) 5 स्टार वाली इस परियोजना में इमारतों को धूप और वेंटिलेशन को अधिकतम रखने की व्यवस्था होगी. संस्थान की 30 प्रतिशत पार्किंग में ई-चार्जिंग कियोस्क लगाकर इलेक्ट्रिक वाहनों बढ़ावा दिया जाएगा.