Holi पर गुलाल और रंग अब खुद ही बनाएंगे
जिम्मी मगिलिगन सेन्टर सनावदिया पर 17 से 22 मार्च तक होली के प्राकृतिक रंग बनाने की प्रशिक्षण संबंधी कार्यशाला के दूसरे दिन पद्मश्री जनक पलटा ने एक्रोपोलिस फार्मेसी महाविद्यालय के 53 छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक रंग बनाना सिखाया. यह दल एनएसएस कार्यक्रम के तहत केन्द्र पर आया और विशेष तौर पर फूलों, फलों व पत्तियों से गुलाल व रंग बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया. रंग बनाने में सोलर कुकर के इस्तेमाल का तरीका भी छात्रों को अनूठा लगा. सत्र में वैद्य शेफाली सन्गल ने आयुर्वेद व स्वास्थ्य पर छात्रों को जानकारी दी तथा योग शिक्षक सुधीन्द्र कमलापुर ने आसन, प्राणायाम मुद्रा व बन्ध का प्रशिक्षण व उपयोगिता बताई. प्रोफेसर रवि शर्मा व प्रोफेसर श्रद्धा महाजन ने प्रशिक्षण के लिए जनक दीदी का आभार मानते हुए विश्वास दिलाया कि अब हम हमेशा नेचुरल रंग बना कर होली खेलेंगे और यह प्रक्रिया दूसरो को भी सिखाएंगे.