Hockey में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर भारत सेमीफाइनल में
श्रीजेश का शानदार डिफेंस
श्रीजेश का शानदार डिफेंस
भारतीय हॉकी टीम ने गजब का खेल दिखाते हुए ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूट आउट तक छकाया और फिर इसमें चार के मुकाबले दो गोल कर सेमी फाइनल में जगह बना ली. इस खेल में रैफरी की भूमिका भी गड़बड़ नजर आई और कई निर्णय भारत के खिलाफ दिए गए लेकिन इसके बाद भी भारत ने शानदार खेल से दिल जीत लिया.
इसमें भी एक रेडकार्ड शुरु में ही मिल जाने के बाद भारत के 42 मिनट तक मैदान पर 11 के बजाए 10 ही खिलाड़ी थे लेकिन अच्छे खेल के चलते ग्रेट ब्रिटेन के लिए मुश्किलें कभी कम नहीं हुईं और जब बात पेनल्टी शूटआउट की आई तो गोल कीपर श्रीजेश ने कमाल का बचाव करते हुए4 के मुकाबले दो की जीत दिला दी. अब भारत ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.