April 19, 2025
और भी

Himanta बोले अभी दूसरा निकाह करो तो बधाई दूंगा, बाद में जेल

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा अपने खास अंदााज के लिए जाने जाते हैं और उनके जवाब भी लाजवाब होते हैं, यही अंदाज उनका तब नजर आया जब सांसद बदरुद्दीन अजमल को उन्होंने सीएए को लेकर तुरंत जवाब दिया. अजमल कह रहे थे कि वे सीएए का विरोध करते हैं और वे अभी भी दूसरा निकाह कर सकते हैं क्योंकि सीएए आया भी तो वह गैर इस्लामी होगा. इसके जवाब में शर्मा ने कहा कि अभी तो आप दूसरा निकाह कर ही सकते हो, और यदि आप ऐसा करते हो तो उसमें मैं भी आ जाऊंगा, बधाई दे दूंगा लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद जब सीएए असम में लागू कर दिया जाएगा तब यदि आपने ऐसा करने की हिमाकत की तो आपको जेल में जाना होगा. दरअसल सात बच्चों के पिता का अब तक एक ही निकाह हुआ है और वे बार बार यह कहते हुए पाए गए हैं कि मैं कभी भी दूसरा निकाह कर सकता हूं.यही बात आज उन्होंने शर्मा के सामने कह दी तो उन्हें करारा जवाब मिला.