July 23, 2025
और भी

Himachal में बर्फबारी से चमके टूर ऑपरेटर्स के चेहरे

हिमाचल में लंबे समय से जिस बर्फबारी और खुशनुमा मौसम का इंतजार किया जा रहा था आखिर वह रंग आ ही गया. जनवरी के आखिरी हफ्ते में मौसम बदला और बर्फबारी शुरु हुइ्र तो उन सभी चेहरों पर चमक आ गई जिनका व्यवसाय पर्यटन से जुड़ा हुआ है. टूर ऑपरेटर्स से लेकर स्थानीय दुकानदार तक सभी को अब पर्यटकों के आने की उम्मीद जागी है वरना पिछले कुछ समय में तो अल नीनो प्रभाव के चलते यह लगने लगा था कि मौसम सूखा ही तो नहीं रह जाएगा. ताजा बर्फबारी से केदारकांठा, औली,कुवारी, ब्रम्हताल चोपटा, नाग टिब्बा और ब्रम्हताल के अधिकतर इलाके बर्फ से ढंक गए हैं और इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि होटलों से लेकर टूरिस्ट स्पॉट तक फिर पर्यटकों से गुलजार होंगे. ट्रेवल कंसल्टेंट और ट्रैकिंग को लेकर विशेष सुविधाएं देने वाले संदीप पंत कहते हैं कि इस सीजन में अब तक ट्रैकिंग को लेकर भी बहुत कम पर्यटकों की रुचि सामने आई थी क्योंकि पर्याप्त बर्फ ही मौजूद नहीं थी लेकिन अब हालात बदले हैं और बर्फ की इस नई चादर में वह कशिश है कि अब स्वाभाविक तौर पर पर्यटन और ट्रैकिंग के लिए लोग खिंचे चले आएंगे.