April 30, 2025
और भी

Harbhajan की चुप्पी कुछ कह रही है

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा में सांसद बने हरभजनसिंह अब तक केजरीवाल के ईडी की कैद में होने की बात पर चुप्पी साधे हुए हैं. दरअसल पूरी आप पार्टी का ही केजरीवाल के जेल जाने के बाद से हाल बदला हुआ नजर आ रहा है, आतिशी जितनी बार भी नजर आईं हर बार एक अजीब सी मुस्कालन उनके चहरे पर नजर आई जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री मान महज तीन साथियों और दो तख्तियों के साथ आए, बैठे और एक मिनट से भी कम समय में उन्हें पुलिस ने हटा दिया तो शांति से चले भी गए. संजय सिंह, मनीषर सिसाेदिया और सतेंद्र जैन पहले ही जेल में है वरना थोड़ा हंगामा होने की संभावना बनती. राघव चड्‌ढा कथित तौर पर आंख के ईलाज के लिए ब्रिटेन में हैं इसलिए वे भी एक, दो ट्वीट कर मुक्त हो गए और स्वाति मालीवाल भी इतने तक ही सीमित रहीं लेकिन हरभजन सिंह ने तो एक ट्वीट भी नहीं किया है. चूंकि राज्यसभा टिकट की कीमत आम आदमी पार्टी बहुत अच्छी तरह जानती है और इसके लिए वह अपने फाउंडर मेंबर कुमार विश्वास तक को बाहर कर सकती है, ऐसे में हरभजन को राज्यसभा भेजने के पीछे आप की जो मंशा रही होंगी उनमें से कोई अब तक पूरी होती नहीं दिखी है और अब तो केजरीवाल के जेल जाने पर भी हरभजन एक ट़्वीट तक नहीं कर रहे हैं, जाहिर है इसे लेकर सोशल मीउिया पर सवाल उठ रहे हैं.