April 19, 2025
और भी

Hanuman प्राकट्य उत्सव के शुभ मुहूर्त

हनुमान जयंती 2024 के पावन पर्व पर सभी हनुमान भक्तों को शुभकामनाओं के संदेश कुछ ऐसे दिए जा सकते हैं

  1. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
    तुम रक्षक काहू को डरना
    हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं…
  2. करें कृपा हम पर हनुमान,
    जीवन-भर हम करें प्रणाम,
    जग में सब आपके गुण गाएं
    हरदम चरणों में शीश नवाएं
  3. जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का
    पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
    मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
    हनुमान जन्मोत्सव पर अपार शुभकामनाएं
  4. जिनके मन में है श्रीराम,
    जिनके तन में हैं श्री राम।
    जग में जो सबसे बलवान,
    ऐसे हनुमत, वे हनुमान।
    जय श्रीराम… जय हनुमान
    हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
  5. जिनको श्रीराम का वरदान है,
    गदा साथ जिनकी शान है,
    बजरंगी जिनकी पहचान है,
    संकट मोचन वो हनुमान हैं
    हनुमान जयंती की शुभकामना 

हनुमान जयंती के मौके पर, हम भगवान हनुमान के प्राकट्य का उत्सव मनाते हैं. हनुमान जी श्री राम के विशेष भक्त थे और उनका प्रकट होना ही पूरी दुनिया के लिए शुभ संकेत लेकर आया. उनका जन्म चित्रा नक्षत्र में और मेष लग्न में हुआ था. साक्षात शिव के अवतार हनुमान नव निधि और अष्ट सिद्धि देने वाले हैं और इस पावन दिन हम उनसे यही प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा सभी पर बनी रहे.

2024 में हनुमान जयंती के पवित्र दिन पर शुभ मुहूर्त कुछ इस तरह बताए जा रहे हैं.

  • ब्रह्मा मुहूर्त: सुबह 4:20 से 5:04 बजे तक
  • अभिजित: दोपहर 11:53 से 12:46 बजे तक
  • गोधूलि मुहूर्त: शाम 6:50 से 7:12 बजे तक
  • अमृत काल: दोपहर 3:27 से 5:14 बजे तक
  • प्रातः संध्या: सुबह 4:42 से 5:47 बजे तक
  • विजय मुहूर्त: दोपहर 2:30 से 3:23 बजे तक
  • संध्या: शाम 6:52 से 7:57 बजे तक
  • निशित मुहूर्त: रात्रि 11:57 से 12:41 बजे तक (24 अप्रैल)