April 19, 2025
और भी

Ghibli Feature बंद करने की नौबत क्यों आई


चैट जीपीटी ने इसी महीने शुरु किया था यह फोटो फीचर
ओपनएआई के चैट जीपीटी का मार्च महीने में लांच किया हुआ फीचर यानी घिबली पूरी दुनिया में धूम मचा रहा था. इस फीचर से यूज़र्स तस्वीरों को घिबली की मशहूर एनिमेशन स्टाइल में बदल ही रहे थे कि नौबत यह आ गई चैटजीपीटी ने इसे रोलबैक में डाल दिया. इस फीचर को लिमिटेड कर दिया गया. इसे वापस लेने के पीछे कहा जा रहा है कि इसे यूं ही वापस ले लिया गया. जाहिर है यूं ही वापस लेने की बात खोखली है, दूसरा तर्क है कि इसे जारी करने का उद्देश्य पूरा हो गया था यानी पर्याप्त डाटा जुटा लिया गया लेकिन यह तर्क भी लचर है क्योंकि किसी चैटबॉट के लिए आने वाले डाटा कम ही होता है. ऐसे में बताया यह जा रहा है कि जापान के स्टूडियो घिबली और इसके एनीमेटर हयाओ मियाजाकी ने इस बात पर आपत्ति ली थी कि ओपन एआई को ऐसा काम नहीं करना चाहिए क्योंकि यह नैतिकता का सवाल है.

जब मामला कानूनी होकर कॉपीराइट तक जाता नजर आने लगा तो चैटजीपीटी ने स्टूडियो घिबली और मियाजाकी से इमेज जेनरेशन बंद कर दिया. जापान की एनिमेशन कंपनी घिबली ने स्पिरिटेड अवे और माय नेबर टोरोटो जैसी फिल्में भी बनाई हैं और वह कॉपीराइट के अधिकार को बेहतर जानती है वहीं मियाजाकी भी अपनी अनूठी कला को अपनी पहचान से जोड़कर देखते हैं और इसके लिए सतर्क रहते हैं. मियाज़ाकी एआई-जनरेटेड आर्ट को जीवन का अपमान तक कह चुके हैं. यह सब चल ही रहा था कि स्केच के सह-संस्थापक एनानुएल सा जैसे लोगों ने ओपनएआई को सीधे ही कहा कि अरबों डॉलर की कंपनी बिना अनुमति के किसी कलाकार की मेहनत से मुनाफा बना रही है. बात सोशल मीडिया पर निकली और बड़ी बहस बन गई, इस बात का भी दबाव ओपनएआई पर पड़ा. कॉपीराइट को लेकर एआई टूल्स पहले भी सवालों के घेरे में रहे हैं लेकिन घिबली मामले ने सवाल भी बड़े कर दिए. कानूनी पेंच से बचने के लिए घिबली पर भले अब इमेज जेनरेट नहीं हो रही हों लेकिन यह बात तो मौजूं हो ही गई है कि एआई किस हद तक जा सकता है, डाटा लेने के फेर में क्या किसी नैतिकता का पालन नहीं किया जाएगा और यह भी कि ऐसी बड़ी कंपनियों का कला के दुरुपयोग पर कितना अधिकार हो जाएगा. रचनात्मक आज़ादी देने का दावा करने वाले यदि मूल कलाकारों के अधिकारों को खतरे में डाल रहे हों तो बात को एक तयशुदा अंत तक पहुंचाया ही जाना चाहिए. फिलहाल तो यह घबिली स्टूडिययो और मियाजाकी की जीत ही ज्यादा नजर आ रही है