Germany में आतंकी ने कार बाजार में दौड़ाकर हत्याएं कीं
यह बाजार पहले भी आ चुका है आतंकी निशाने पर
जर्मनी के मेगडेबर्ग में एक सऊदी डॉक्टर ने क्रिसमस पर लगे विशेष बाजार में कार को तेजी से दौड़ा दिया और इस घटना में अब तक पांच लोगों के मारे जाने के अलावा दो सौ के घायल होने की बात बताई जा रही है. शुक्रवार को जब लोग क्रिसमस की तैयारियों के लिए सामान खरीदने के लिए इस प्रसिद्ध बाजार में मौजूद थे तभी कार को बेहद तेज रफ्तार से बाजार में चलाते हुए जिस व्यक्ति ने यह कांड किया उसे गिरफ्तार तो कर लिया गया है लेकिन अब तक यह पता नहीं चला है कि उसकी मंशा क्या थी. चांसलर ओलेफ शुल्ज की ओर से जारी बयान में पहले बताया गया कि 200 घायलों में से 40 गंभीर हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
आठ साल पहले बर्लिन में ऐसी ही एक घटना में ट्रक को क्रिसमस मार्केट में तेजी से दौड़ा दिया गया था जिसमें 13 लोग मारे गए थे. आरोपी का नाम तालिब ए. बताया है और वह मनोचिकित्सकीय उपचार का विशेषज्ञ है. खुद को तालिब पूर्व मुस्लिम बता रहा है. एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह सऊदी अरब में वांटेड है और उसके प्रत्यर्पण के लिए सऊदी सरकार ने जर्मनी से मांग की थी लेकिन जर्मनी ने यह कहते हुए उसे देने से इंकार कर दिया था कि हो सकता है उसके साथ मानवीय सुलूक न हो.