Gangaur Parv वैष्णव धाम में उल्लास के साथ मना गणगौर महोत्सव
श्री वैष्णो धाम मंदिर में भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरता गणगौर बाने का आयोजन हुआ. जिसमें शहर की प्रतिष्ठित लगभग 500 महिलाओं ने सपरिवार भागीदारी की. कार्यक्रम मंदिर संरक्षक श्रीमती विनोद अहलूवालिया के निर्देशन व श्रीमती रचना गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. सभी ने गणगौर पर आधारित मनोरंजक खेलों का आनंद लिया उसके पश्चात शिव तांडव स्रोत एवं शिव स्तुति प्रस्तुत की गई, उसके पश्चात् महिलाओं ने अपने सर पर इसर गौरा को विराजित कर गणगौर का बाना निकाला. बड़ी संख्या मैं महिलाए उत्साह उलास के साथ नाचती गाती सुंदर सुंदर परिधान में गणगौर के बाने में सम्मिलित हुई. महिलाओं ने गणगौर माता को झाले दिए और अपनी प्रस्तुति दीं.
प्रतियोगिताओं की जज के रूप में श्रीमति उन्नति सिंह , डिजियाना चैनल से मिसेज़ घुम्मन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. दिशा जयसिंघानी, वन्दना जायसवाल, सुनीता जैन, सरिता छाबड़ा, भावना अहलूवालिया, दीप्ति शर्मा, प्रभा खुराना, ऊषा पोपली, निशा मेहता, सरोज राठी, सुनीता फ़रक्क्या, साधना भंडारी, ममता छाजेड़ भी उपस्थित रहीं. ममता नीमा, विभा माहेश्वर, हर्षा खंडेलवाल ने संयोजन किया.