July 8, 2025
और भी

Anupam Kher खुद ही चौंक गए इन नोटों को देखकर

स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया, रिसोल बैंक ऑफ इंडिया और खेर के चित्र

फिल्गुम अभिनेता अनुपम खेर ने जब सोशल मीडिया पर अपनी फोटो विशेष अंदाज में देखी तो वे खुद ही चौंक गए और उन्होंने खुद ही इसका वीडियो भी शेयर किया. दरअसल मामला यह था कि अहमदाबाद में सोना व्यापारी से सोना लेकर एक करोड़ के ऐसे नोट दे दिए गए जो नकली थे और इन्हें पकड़ा ऐसे गया कि गांधीजी की जगह अनुपम खेर के फोटो छपे हुए थे. 500 रुपए वाले इन नोटों को लेकर पूरा मामला ही अजीब है इसमें रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की जगह रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा गया है. शिकायत थी, पुलिस जांच भी कर रही थी इसी बीच खुद अनुपम खेर ने इसका वीडियो शेयर करते हुए जब बताया कि नकली फोटो में उनकी फोटो छाप कर यदि सोना लिया जा सकता है तो कुछ भी हो सकता है. पुलिस केस दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है. अहमदाबाद के माणक चौक में मेहुल ठक्कर की की सोने चांदी की दुकानपर एक व्यक्ति ने कॉल किया और 2100 ग्राम सोना खरीदने की बात कही. जिसने कॉल किया था उसे बड़ी ज्वेलरी शॉप का मैनेजर होने के नाते मेहुल जानते थे.

इतना पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर की जगह कैश देने का भरोसा देकर एक कुरियर कम्पनी से सोना भेज देने को कहा. 1 करोड़ 60 लाख की डील के बाद मेहुल ने अपने कर्मचारी भरत जोशी को कुरियर एड्रेस पर पहुंचाया. जोशी को जो व्यक्ति मिला उसने एक पैकेट पकड़ाकर कहा कि इसमें 1 करोड़ तीस लाख हैं बाकी मैं पड़ोस की दुकान से लाता हूं, यह कहकर वह सोना उठाकर चला गया. जोशी ने जब पैकेट खोला तो अंदर से वे नोट निकले जिनमें महात्मा गाँधी की जगह अनुपम खेर का चित्र छपा था और ऊपर रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा था. कुछ जगहों पर Start Bank of India भी लिखा मिला. बाद में पता चला कि पैसा लेने आने वाले और फोन करने वाले ने मिलकर यह सब फर्जीवाड़ा किया और तो और जो कुरियर कम्पनी बताई गई थी वह भी इन्होंने मिलकर बनाई थी और सिर्फ दो दिन पहले ही इस दुकान को किराए पर लेकर उस पर बोर्ड लगा दिया था. जब यह वीडियो अनुपम खेर के सामने आया तो वे खुद भी इन नोटों और यह हरकत समझ कर चौंक गए.