April 19, 2025
और भी

T-20 Final में भारत बना विजेता, 176 का स्कोर दक्षिण अफ्रीका से बचाया

विराट कोहली ने t-20 से संन्यास की घोषणा की

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

टी 20 के बहुप्रतीक्षित फाइनल में अब तक अजेय रही भारतीय टीम को फाइनल में अफ्रीका से भी जीत मिली और चोकर कही जाने वाली अफ्रीकी टीम भारत से मात खा गई.भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बीस ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाकर अफ्रीका को 177 का स्कोर चेज करने को दिया. भरत की बेटिंग में विराट कोहली और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी कुछ उल्लेखनीय नहीं कर सका. विराट ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 76 रन बनाए और राबाडा के हाथों कैच हो गए, अक्षर पटेल हॉफ सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन कन्फ्यूज हुए और रनआउट हो गए. इसके अलावा शिवम दुबे ही रहे जो दहाई का आंकड़ा छू सके, बाकी सारे बल्लेबाज इकाई में ही अटक गए और रिषभ पंत ने तो फाइनल में शानदार शून्य बनाया. वहीं साउथ अफ्रीकन बैट्समैन ने काफी जिम्मेदारी समझते हुए खेला लेकिन भारत के लिए संभावना तभी बन गई थी जब डिकॉक और हैंड्रिक जल्दी आउट हो गए थे, इसके बाद अफ्रीकन खिलाड़ियों ने मैच पर पकड़ बनाने की भरपूर कोशिश की और क्लासेन ने तो हॉफ सेंचुरी भी बनाई लेकिन भरातीय गेंदबाजों ने जीतने के लिए पूरी जान झोंक दी और आखिर जीत उनकी झोली में आई. बीच में एक बार और भी भारत के हाथ से मैच फिसलता हुआ लगा लेकिन सही समय पर विकेट मिलने से दक्षिण अफ्रीका की राह मुश्किल होती गई.