July 31, 2025
और भी

Election आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान पूरा

2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो गया. मतदान सुबह 7 बजे
से शाम 6 बजे तक कराया गया. इस चरण में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 35 सीटों पर उतरे 265 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. पांचवें चरण में जिन आठ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के संसदीय सीटों के लिए मतदान हुआ उनमें यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, प. बंगाल की सात, ओडिशा-बिहार की पांच-पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, उमर अब्दुल्ला, चिराग पासवान, पीयूष गोयल, साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर, डॉ प्रवीण भारती पवार, शान्तनु ठाकुर, कपिल पाटिल, अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी और रोहिणी आचार्य
शामिल हैं.