April 30, 2025
और भी

Fevikwik युवती की आंखों में डालकर धर्म परिवर्तन का दबाव

पीयूष जोशी, गुना

ग़ुना जिले में युवती की आंखों और मुंह चिपका कर उससे बुरे काम करने वाले आरोपी का घर जमींदोज करने की तैयारी बताई जा रही है. यह वह शख्स है जिसने जायदाद के लालच और धर्म परिवर्तन कराने के लए एक युवती को अमानवीय यातनाएं दीं. अयान पठान नाम के इस युवक ने युवती को किडनैप कर अपने घर में बंधक बना लिया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. युवती के इनकार करने परयुवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया और हर इंकार के बाद बेल्ट से मारपीट भी उसने रोज का काम बना लिया था. लगभग एक महीने के बाद मौका देखकर जब लड़की भागी तो पता चला कि अयान ने उसकी आंखों और मुंह पर फेविक्विक चिपका देने की की इतनी अति कर दी थी कि अब उस लड़की की आंखों की रोशनी ही खतरे में है. युवती जैसे-तैसे जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची. फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अयान पिपरोदा में रहता है. युवती के घर में उसकी मां है. आरोपी अयान की नियत युवती की पुस्तैनी जायदाद पर खराब हुई थी. जिसके बाद उसने जायदाद को हड़पने के लिए युवती के साथ संबंध बनाए और शादी करने का दबाव डाला. अयान ने कई बार युवती को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनानते हुए पीटा. पीड़िता ने पुलिस को बताया है आरोपी उसे रोज बेल्ट से पीटता था. बार बार दुष्कर्म और बुरी तरह पीटने पर स्वाभाविक तौर पर युवती चीखती थी तो अयान ने पीड़िता की आंखों और होंठों पर फेविक्विक डालकर चिपकाने की कोशिश की. एक महीने तक पीड़िता यह सब सहन करती रही तब जाकर उसे एक दिन मौका मिला कि वह भाग कर पुलिस तक पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने जब पीड़िता की हालत देखी तो उन्होंने तुरंत मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेजा. युवती के होंठे चिपके हुए थे, शरीर पर कई जगह जख्म थे. फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. टीआई दिलीप राजोरिया के अनुसार आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया और वहां से मारपीट में इस्तेमाल किए जाने वाले बेल्ट, फेविक्विक सहित अन्य साम्ग्री जब्त की गई है.