ED को वॉशिंग मशीन में मिले 2.3 करोड़ से ज्यादा
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने फेमा एक्ट के तहत कैप्रिकोर्नियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स, इसके डायरेक्टर विजय शुक्ला और इसकी साथी कंपनियों पर आज छापा डाला. दिल्ली, मुंबई, कुरुक्षेत्र और कोलकाता में एक साथ मारे गए छापों में सबसे मजेदार बात यह मिली कि दो करोड़ से ज्यादा की राशि वॉशिंग मशीन में छुपाई गई थी. ईडी के सूत्रों की मानें तो छापों के बाद 47 बैंक खातों को सील किया गया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनने भी शुरु हो गए कि बाकी लोग तो मनी लांड्रिंग नाम को करते हैं लेकिन शुक्लाजी तो बाकायदा लांड्रिंग कर रहे हैं.