July 5, 2025
और भी

Dhruv Rathi झूठ बोल कर फंसे, हुई एफआईआर

ओम बिरला की बेटी की यूपीएससी एक्जाम पर बोला था झूठ
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने झूठ बोल बोलकर काफी सारे मोदी विरोधियों को जोड़ लिया और बड़े यूट्यूबर बतौर ख्याति भी हासिल कर ली लेकिन अब उनके झूठ पर एफआईअइार कराई जाने लगी हैं और वे अपने पुराने ट्वीट को तलाश कर डिलीट करते फिर रहे हैं. ध्रुव राठी पर नमन माहेश्वरी नाम के व्यक्ति ने एफआईआर कराई है जिसमें कहा गया है कि ध्रुव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि को लेकर झूठ फैलाया कि उन्होंने यूपीएससी एक्जाम दिए बिना ही परीक्षा पास कर ली. नमन ओम बिरला के रिश्तेदार हैं और उन्होंने इस झूठ को लेकर साफ किया है कि न सिर्फ अंजलि ने यह परीक्षा दी थी बल्कि पहले ही एटेंप्ट में पास भी की और इसका रिकॉर्ड 2019 के सिविल सविर्सेस मेन एक्जाम के रिजल्ट में देखा जा सकता है जिसमें उसका नाम मेरिट रोल में है. ध्रुव अब तक बीसियों मामले में झूठ फैलाते हुए देखे जा चुके हैं और विदेश में होने का फायदा भी वे इस तरह के झूठ फैलाने में करते रहे हैं. यह पहला मौका है जबकि उन्हें अपने कहे झूठ के लिए कानूनी रास्ते का सामना करना पड़ रहा है, अब उनके कुछ पुराने ऐसे ट्वीट गायब हैं जिन्हें उन्होंने सनसनी फैलाते हुए कर तो दिया था लेकिन उनमें तथ्यों का अभाव था.