DDLJ का यह गाना UK में 90 के दशक का पसंदीदा रहा
‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाना कान में पड़ते ही नब्बे के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की याद आना स्वाभाविक है और फिल्म रिलीज के लगभग 29 साल बाद फिर छा रहा है, दरअसल बीबीसी ने एक सूची जारी की है जिसमें यूके में 1990 के दशक के सबसे पसंदीदा गानेां को लिस्ट किया गया है और उन गानों में इस गाने ने न जाने कितने की बड़े एलबम और गीतों को पीछे छोड़ दिया है. आनंद बक्षी के इस गीत को कुमार शानू और लता मंगेशकर ने गाया था. संगीतकार जतिन-ललित की तैयार की हुई धुन ने उस दौरान भी धमाल मचा दिया था. गीतकार आनंद बक्षी ने 1996 में इसके लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्मफेयर भी लिया था. फिल्म भी उस दौर में बलॉकब्लस्टर साबित हुई थी जबकि इसके गाने देश विदेश में अपना जादू बिखेर रहे थे. बीबीसी ने एक बड़ी पैनल की राय से बताया कि यूके में यह 90 के दशक का सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड गाना रहा.