May 8, 2025
और भी

DAVV को मिले नए कुलगुरु, अब आए राकेश सिंघई

डायरेक्टर, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी भेजे गए इंदौर

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के नए कुलपति ( कुलगुरु) राकेश सिंघई होंगे. शनिवार को उनके नाम को राज्यपाल मंगूभाई पटेल की सहमति मिलते ही आदेश जारी कर दिए गए हैं.

वर्तमान कुलपति रेणु जैन की जगह कौन डीएवीवी का मुखिया होगा इस बात पर चला आ रहा संशय आज राजभवन से निकले आदेश ने समाप्त कर दिया. रेणु जैन का कार्यकाल पूरा होने पर सिंघई को विश्वविद्यालय की कमान सौंपी गई है. सिंघई प्रोफेसर एवं निदेशक, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पद से कुलपति इंदौर बनाए गए हैं. वैसे आदेश में एक रुचिकर तथ्य यह भी है कि पिछले कुछ समय में कुलपतियों को कुलगुरु कहे जाने का प्रचलन शुरु करने की बात कही गई है लेकिन राजभवन के आदेश में सिंघई को कुलपति ही कहा गया है. इंदौर से पांच और बाकी प्रदेश से सात नाम सबसे ज्यादा चर्चा में थे लेकिन राज्यपाल ने बतौर कुलाधिपति विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 के तहत अपने विशेषाधिकार के चलते सिंघई को चुना.