September 11, 2025
और भी

पीएम के दोस्त पेट्रोल से, मंत्री इथेनॉल से कमा रहे-खेड़ा

गडकरी के बेटों की कंपनियों पर सवाल उठाते हुए अंबानी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस ने तय कर लिया है कि वह नितिन गडकरी के बेटों की इथेनॉल सप्लायर कंपनियों के नाम पर नए हंगामे शुरु करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा है कि रुस से आने वाला तेल पीएम के दोस्त की रिफाइनरी में साफ होता है यानी रुसी तेल का मुनाफा पीएम के दोस्त की जेब में जाता है और इथेनॉल ब्लेंडिंग से होने वाली कमाई नितिन गडकरी की जेब में जाती है. पिछले दिनों गडकरी के बेटों की कंपनियों को लेकर सवाल उठे थे कि ये इथेनॉल सप्लाई करते हुए खूब पैसा बना रही हैं और इनके शेयर के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. इसी की बात करते हुए खेड़ा ने कहा कि गडकरी के बेटे की कंपनी सियान एग्रो का पिछले साल जून में रेवेन्यू 18 करोड़ था. जो कई गुना बढ़कर एक साल में 523 करोड़ का हो गया.

इसका एक शेयर इस साल की शुरुआत में 37.45 पैसे का था वह अब 368 रुपए का हो चुका है. खेड़ा ने यह भी दावा किया कि बीस प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण वाला लक्ष्य इसलिए समय से पहले हासिल किया गया क्योंकि इससे मंत्री को फायदा हो रहा है जबकि बीस प्रतिशत इथेनॉल मिलाने से न सिर्फ गाड़ियों के इंजन पर असर पड़ रहा है बल्कि इसका पर्यावरणीय प्रभाव भी है क्योंकि एक लीटर इथेनॉल बनाने में 3000 लीटर पानी का खर्च अनुमानित है. खेड़ा ने दावा किया कि 2023 से पहले के इंजन इथेनॉल से मेल न खाने के चलते डैमेज हो रहे हैं. कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया है कि इथेनॉल मिलाने का फायदा न किसानों को हो रहा है और न आम उपभोक्ता के लिए कीमतें कम हुई हैं. यानी चुनिंदा लोगों के फायदे के बदले पर्यावरण को नुकसान हो रहा है.