China में पांडा नहीं मिला तो चिड़ियाघर में रख दिया पेंट किया कुत्ता
चाऊ चाऊ कुत्ते को पेंट कर दिया काला और सफेद
चीन को किसी भी चीज का सस्ता संस्करण बना देने के लिए पूरी दुनिया जानती है और वह अब इस हद तक पहुंच गया है कि पांडा न मिलने पर चिड़ियाघर में कुत्ते को ही रंग पोत कर लोगों के सामने पेश कर दिया. टूरिस्ट जिसे पांडा समझकर उत्सुकता से देख रहे थे जब उसने भौंकना शुरु किया तो चिड़ियाघर प्रबंधन की पोल खुल गई, इसके बाद तो लोगों ने जमकर हंगामा भी किया.
चीन के ग्वांगडॉन्ड क्षेत्र के शानवेई चिड़ियाघर में चीन के राष्ट्रीय पशु को अपने यहां रखने की अफसरों की इतनी ज्यादा इच्छा हुई कि उन्होंने एक चाऊ चाऊ प्रजाति के झबरे कुत्ते को काला और सफेद पोतकर पांडा जैसा बना दिया और दर्शकों के सामने भी रख दिया. बात ने तूल पकड़ लिया और जानवरों के हक की बात करने वाले संगठनों ने कहा कि इस तरह पेंट करने से कुत्ते को नुकसान पहुंच सकता था. इस बात पर अफसरों ने दो तर्क दिए हैं, पहला तो यह कि इससे पहले भी दो जगहों पर कुत्तों को पांडा बनाकर पेश किया जा चुका था और दूसरा यह कि हमने जो पेंट इस्तेमााल किया वह नुकसानदायक न हो इस बात की खातरी कर ली गई थी.