CBI की स्पेशल कोर्ट ने बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर को जेल भेजा

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसर को रिश्वत देने के मामले में बंसल ग्रुप के डारेक्टर अनिल बंसल और कुणाल बंसल सहित आठ आरोपियों को जेल भेज दिया है. 20 लाख की रिश्वतखोरी के मामले में एनएचएआइ के जीएम, डीजीएम और बंसल ग्रुप के दो निदेशकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर एक करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की थी. सीबीआई ने इन सभी को 3 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है. बंसल ग्रुप ने यह राश सड़क परियोजनाओं के पूर्णता प्रमाण पत्र, बिल जल्दी पास करने और चल रहे कामों की प्रगति ठीक बताने के एवज में देना तय किया था. 20 लाख की रिश्वत के मामले में जब आगे बात बढ़ी तो एक रोड़ से ज्यादा के लेनदेन की बात सामने आई थी.